चंडीगढ़ , दिसंबर 17 -- पंजाब की जिला परिषदों और पंचायत समितियों के लिए रविवार को हुए चुनाव की मतगणना बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। राज्य के 22 जिला परिषदों के 347 ज़ोन और 153 पंचायत समितियों के 2,838 ज़ोन के प्रतिनिधियों को चुनने के लिए रविवार को कुल 48 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनावों में 9,000 से ज़्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिसमें लगभग 1.36 करोड़ वोटर वोट देने के योग्य थे।

इस बीच विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) ने ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनावों में हेराफेरी की है। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) उन पार्टियों में शामिल थीं जिन्होंने सरकार पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया।

मोहाली जिले में 2025 पंचायत समिति चुनावों के वोटों की गिनती के लिए, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, खूनी माजरा (खरड़) और गवर्नमेंट कॉलेज, डेरा बस्सी को स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग सेंटर बनाया गया है।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने जिला परिषद और पंचायत ब्लॉक समिति चुनावों की वोट गिनती प्रक्रिया के संबंध में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने 17 दिसंबर को पूरे पंजाब में गिनती की पूरी प्रक्रिया की अनिवार्य वीडियोग्राफी की मांग करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि याचिका का उद्देश्य "पंजाब राज्य में जिला परिषद चुनावों की निष्पक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता की रक्षा करना" है।

जालंधर के अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट अमनिंदर कौर द्वारा जिला परिषद तथा पंचायत समिति-2025 की चुनावों की गणना के लिए जालंधर जिले में बनाए गए विभिन्न गणना केंद्रों के 200 मीटर के घेरे में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जालंधर प्रशासन द्वारा जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए 11 गिनती केंद्र स्थापित किए गए हैं। उपायुक्त डा. हिमांशु अग्रवाल तथा पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जिला परिषद और पंचायत समिति की चुनावों के दौरान डाले गए वोटों की गिनती के लिए बनाए गिनती केंद्रों का दौरा किया गया तथा गिनती प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रबंधों का जायजा लिया।

डिप्टी कमिश्नर ने बनाए गए 11 गिनती केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक आदमपुर के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस, ब्लॉक भोगपुर के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) लोहारां चाढ़के रोड भोगपुर, ब्लॉक जालंधर ईस्ट के लिए दुआबा कॉलेज, जालंधर वेस्ट के लिए लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन कैंट रोड, ब्लॉक लोहियां खास के लिए सरकारी आई.टी.आई. लोहियां खास, ब्लॉक मेहतपुर तथा ब्लॉक नकोदर के लिए गुरु नानक नैशनल कॉलेज नकोदर, ब्लॉक नूरमहल के लिए दोआबा आर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूरमहल, ब्लॉक फिल्लौर के लिए कम्युनिटी हॉल फिल्लौर, ब्लॉक रुड़का कलां के लिए गुरु नानक खालसा कॉलेज संग ढेसियां तथा ब्लॉक शाहकोट के लिए सरकारी आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, शाहकोट बनाए गए है। उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती 17 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी।

इसी तरह जालंधर के पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने कहा कि जिले भर में बनाए गए 11 स्ट्रांग रूमों में बैलट पेपरों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। उन्होंने कहा कि गिनती प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित ढंग से संपन्न करवाने के लिए स्ट्रांग रूमों को हाई लेवल सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

कपूरथला के जिला चुनाव अधिकारी श्री अमित कुमार पंचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा गिनती के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा, गिनती के लिए स्टाफ, स्टाफ की ट्रेनिंग आदि के पूर्ण प्रबंध किए गए हैं। श्री पंचाल ने कहा कि कपूरथला और फत्तूढींगा ब्लाक के लिए वोटों की गिनती विरसा विहार केंद्र कपूरथला, नडाला ब्लाक के लिए प्रेम करमसर कॉलेज नडाला, सुल्तानपुर लोधी के लिए बी.डी.पी.ओ. कार्यालय सुल्तानपुर लोधी तथा फगवाड़ा ब्लाक के लिए रामगढ़िया पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित