अमृतसर , नवंबर 18 -- पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने मंगलवार को श्री गुरु रामदास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, अमृतसर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, राजस्थान के सहयोग से आयोजित जयपुर फुट शिविर का उद्घाटन किया।

श्री कटारिया ने कहा कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान करना केवल एक धर्मार्थ कार्य नहीं है, बल्कि शारीरिक चुनौतियों का सामना कर रहे लोगों के सम्मान को बहाल करने और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने की एक गहरी प्रतिबद्धता है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष श्री गुरु रामदास मेडिकल कॉलेज द्वारा संस्थान में जयपुर फुट सेंटर की शुरुआत की गयी थी, जो पंजाब का एकमात्र ऐसा केंद्र है, जहां विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट कंपनी के कृत्रिम अंग, कैलीपर्स और अन्य सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं।

श्री कटारिया ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि अब संस्थान द्वारा जयपुर फुट कैंप शुरू करने से सभी श्रेणी के दिव्यांगजनों के लिए यह सहायता हमेशा के लिए पूरी तरह निःशुल्क हो गयी है। उन्होंने दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गयी इस पहल के लिए सरकार की ओर से संस्थान को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

एसजीआरडी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, अमृतसर के डीन डॉ. ए.पी. सिंह ने कहा कि अत्याधुनिक कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए समर्पित इस विशेष शिविर में 200 से अधिक दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, बैसाखी, कृत्रिम पैर, बाजू और हाथ लगाए गए। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जयपुर फुट सेंटर की स्थापना के बाद से, संस्था ने 800 से अधिक दिव्यांगजनों को निःशुल्क सुविधाएं प्रदान करके उनके जीवन में बदलाव लाने में मदद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित