चंडीगढ़/चेन्नई , अक्टूबर 17 -- तमिलनाडु के दौरे पर आये पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह और जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने शुक्रवार को चेन्नई में तमिलनाडु विधानसभा की कार्यवाही देखी।
दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने सदन की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया तथा इसकी विधायी प्रक्रियाओं और प्रथाओं की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर, तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष एम. अप्पावु ने मुख्यमंत्री, विधानसभा सदस्यों और तमिलनाडु की जनता की ओर से, अतिथि कैबिनेट मंत्रियों का हार्दिक स्वागत किया। अध्यक्ष ने मंत्रियों के दौरे पर प्रसन्नता व्यक्त की और पंजाब तथा तमिलनाडु के बीच अंतर-राज्यीय सहयोग की भावना की सराहना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित