चंडीगढ़, सितम्बर 27 -- पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित भारत मंडपम में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर "फ्लेवरिंग द फ्यूचर फ्रॉम फार्म गेट टू ग्लोबल प्लेट - एग्रो-फूड कारोबार में अवसरों का विस्तार" विषय पर पंजाब स्टेट नॉलेज सत्र का आयोजन किया गया।

श्री अरोड़ा ने कहा कि राज्य का कृषि क्षेत्र मजबूत नींव रखता है और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश की असीम संभावनाएँ मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेशक-हितैषी नीतियाँ तैयार कर रही है और निवेशकों को पंजाब में उद्योग स्थापित करने के लिए 45 दिनों के भीतर सभी आवश्यक अनुमतियाँ प्रदान की जायेंगी। साथ ही उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए नई औद्योगिक नीति बनाने हेतु गठित स्वतंत्र समिति के बारे में भी जानकारी साझा की।

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में एग्रो-फूड क्षेत्र को विश्व स्तरीय हब बनाने की क्षमता है, जिससे राज्य के उत्पादों को खेतों से सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुँचाया जा सकेगा।

इस अवसर पर मंत्री अरोड़ा ने संयुक्त अरब अमीरात के लूलू ग्रुप, रूस के जियाक ग्रुप, एन.सी.एम.एल., जाफज़ा, एलोन्सन्स, बिट्ज़र, हल्दीराम और बीकानेर सहित अन्य समूहों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इन समूहों ने पंजाब में निवेश करने में अपनी रुचि व्यक्त की। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने भी पंजाब पैवेलियन का दौरा किया और उसके उत्पादों की सराहना की। उन्होंने शीघ्र ही पंजाब का दौरा करने का आश्वासन भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित