नयी दिल्ली , जनवरी 20 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने हिंदी अखबार पंजाब केसरी के प्रकाशन को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदूषण को आड़ बना कर समाचार पत्रों के प्रकाशन पर रोक लगाने के आम आदमी पार्टी (आप) की करतूत की भाजपा निंदा करती है।
श्री सचदेवा ने मंगलवार को शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पंजाब के विभिन्न शहरों से प्रकाशित होने वाले पंजाब केसरी समाचार पत्र के प्रकाशन को रोकने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत के फैसले पर आज न्यायालय ने रोक लगा दी। न्यायालय का यह फैसला स्वागत योग्य है और भाजपा पंजाब सरकार के कृत्य की निंदा करती है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रदूषण को आड़ बना कर अखबार की प्रिंटिंग प्रेसों पर प्रतिबंध लगाये गये थे, जिसे न्यायालय ने स्थगित कर दिया और समाचार पत्र के प्रकाशन की छूट दे दी है जो स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि यह अखबार दिवंगत लाला जगत नारायण द्वारा स्थापित निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर अडिग हैं और समय समय पर सरकारों की नीतियों पर तल्ख टिप्पणी करता रहता है।
उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी समूह की निर्भीक पत्रकारिता से बौखलाई पंजाब सरकार ने समूह को प्रताड़ित करने के लिए इनकी प्रिंटिंग प्रेसों के साथ ही अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर गत दिनों छापा कर डराने की कोशिश की, लेकिन जब अखबार नहीं डरा तो प्रदूषण को आड़ बना कर समाचार पत्र प्रकाशन पर रोक लगा दी जिसकी दिल्ली भारतीय जनता पार्टी कड़ी निंदा करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित