चंडीगढ़ , अक्टूबर 06 -- राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) नौ अक्टूबर को यहां एक जन सुनवाई आयोजित करेगा, जिसमें पंजाब की विभिन्न जातियों को केंद्र सरकार की ओबीसी सूची में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।
सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि इस जन सुनवाई का उद्देश्य संबंधित समुदायों के प्रतिनिधियों को आयोग के समक्ष सीधे तौर पर अपने विचार, तथ्य और मांगें प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना है। राज्य सरकार ने सभी सामुदायिक प्रतिनिधियों और संबंधित समूहों से जन सुनवाई में सक्रिय रूप से भाग लेने और आयोग के समक्ष अपने सुझाव और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने की अपील की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित