चंडीगढ़ , नवंबर 08 -- पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने शनिवार को कहा कि राज्य की अनाज मंडियों में धान की आमद 150 लाख टन के आंकड़े के करीब पहुंच गयी है। अब तक 125 लाख टन से अधिक की लिफ्टिंग के साथ धान की कुल आमद 144 लाख टन का आंकड़ा पार कर चुकी है।
श्री कटारूचक्क ने कहा कि मंडियों में आवश्यक प्रबंध किये गये हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसान, कमीशन एजेंट (आढ़ती), मजदूर सहित किसी भी हितधारक को कोई कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि जहां तक खरीद का संबंध है, अब तक 140 लाख टन से अधिक धान की खरीद की गयी है। उन्होंने कहा कि फसल के भुगतान के मामले में किसानों के खातों में अब तक 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित