चंडीगढ़ , अक्टूबर 29 -- पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बुधवार को कहा राज्य की सभी मंडियों में धान की आवक 100 लाख टन के आंकड़े को पार कर गयी है और 97 लाख टन से अधिक की खरीद हो चुकी है।
श्री कटारूचक ने कहा कि मंडियों में आवश्यक व्यवस्था की गयी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसानों, आढ़तियों, मजदूरों, किसी भी हितधारक को कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि खरीदी गयी फसल का 77 लाख टन से अधिक उठान हो चुका है और 20 लाख टन से अधिक फसल के लिए भुगतान किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि किसानों के खातों में 21000 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। उन्होंने कृषक समुदाय से मंडियों में सूखी उपज लाने का आह्वान किया, ताकि उन्हें अपनी फसल का पूरा मूल्य मिल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित