चंडीगढ़ , अक्टूबर 13 -- पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) किसान विंग ने गुजरात में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बेरहमी से किये गये लाठीचार्ज और गिरफ़्तारियों की सख़्त निंदा की है। पार्टी ने कहा कि यह भाजपा की किसान विरोधी मानसिकता का शर्मनाक प्रदर्शन है।
आप पंजाब किसान विंग के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह सिद्धू ने आप नेता गुरसेवक सिंह और गुरमीत सिंह के साथ मिलकर केंद्र और गुजरात की भाजपा सरकारों पर किसानों की जायज़ मांगें सुनने की बजाय उनकी आवाज़ को बार-बार दबाने का आरोप लगाया।
श्री सिद्धू ने कहा कि जब गुजरात के किसानों ने अपनी फ़सलें बेचनी शुरू कीं, तो बड़े कारोबारियों और पूंजीवादी ख़रीदारों ने, भाजपा सरकार की चुप-चाप सहमति से, मनमाने ढंग से क़ीमतें घटानी शुरू कर दीं। विरोध में, किसान नेता राजूभाई करपड़ा के नेतृत्व में किसानों ने एक शांतिपूर्ण किसान पंचायत का आयोजन किया, लेकिन बातचीत करने की बजाय, गुजरात की भाजपा सरकार ने किसानों पर पुलिस द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज करवाया और बिना किसी कारण के निर्दोष किसानों को गिरफ़्तार किया।
श्री सिद्धू ने कहा कि आज, भारत भर के किसान गुजरात के किसानों के साथ खड़े हैं। पंजाब का हर किसान भी उनके साथ है। इस अत्याचार को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि वह अपनी किसान विरोधी और मज़दूर विरोधी नीतियों को तुरंत बंद करे और गिरफ़्तार किये गये सभी किसानों को जल्द रिहा करे। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि भाजपा सरकार किसानों को कुचलना चाहती है। सिद्धू ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन इसके विपरीत, उसने उनके दुखों को ही दोगुना कर दिया है। काले कृषि क़ानूनों से लेकर बाज़ार में धांधली और पुलिस दमन तक, सरकार का हर क़दम किसानों के प्रति अपनी दुश्मनी को उजागर करता है।
आप किसान इकाई के अध्यक्ष ने देशभर के किसानों, मज़दूरों और छोटे किसानों को एकजुट होने और भाजपा की किसान विरोधी और मज़दूर विरोधी नीतियों के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ गुजरात के किसानों के लिए लड़ाई नहीं है, बल्कि पूरे देश के किसानों के लिए लड़ाई है। एक साथ मिलकर, हमें इस किसान-कुचलने वाली मानसिकता को हराना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित