चंडीगढ़ , नवंबर 20 -- पंजाब कांग्रेस के प्रभारी महासचिव भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने गुरुवार को 26,85,828 हस्ताक्षर किए हुए फॉर्म महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल को सौंपे।
श्री बघेल ने पत्रकारों से कहा कि देश के दूसरे हिस्सों की तरह, 'वोट चोर, गद्दी छोड़' मुहिम को पंजाब में भी भारी समर्थन मिला है और पार्टी को राज्य से करीब 27 लाख हस्ताक्षर मिले हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ मुहिम को पंजाब में भारी समर्थन मिला है, जो वोट चोरी के खिलाफ फॉर्म पर हस्ताक्षर करने वाले लोगों की संख्या से साफ है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अलावा, प्रदेश युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस ने भी राज्य में वोट चोरी के खिलाफ लोगों को एकजुट करने में योगदान दिया है। विपक्ष के नेता श्री बाजवा ने कहा कि पंजाब निश्चित रूप से भाजपा के 'वोट चोरी' अभियान को रोकेगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह पूरे विश्वास और पूरी गारंटी के साथ कह सकते हैं कि पंजाब वोट चोरी रोकेगा।
इस दौरान राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरिंदर सिंह और असम प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित