चंडीगढ़ , नवंबर 10 -- पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने सोमवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की।

आयोग के सदस्यों रुपिंदर सिंह शीतल, श्री गुलजार सिंह बॉबी और श्री गुरप्रीत सिंह इट्टनवाली के साथ, अध्यक्ष ने पंजाब राज्य में अनुसूचित जातियों के कल्याण, सशक्तिकरण और सामाजिक-आर्थिक उत्थान से संबंधित मामलों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।

बातचीत के दौरान, श्री गढ़ी ने राज्यपाल को बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार, पंजाब में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 32 प्रतिशत थी। उन्होंने बताया कि 2001 और 2011 के बीच दर्ज की गयी 26 प्रतिशत की औसत वृद्धि दर के साथ, राज्य में अनुसूचित जातियों की वर्तमान जनसंख्या हिस्सेदारी 2025 तक बढ़कर लगभग 38 प्रतिशत हो जाएगी।

श्री कटारिया ने आयोग की पहल की सराहना की और सामाजिक न्याय एवं समानता के उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए राजभवन और आयोग के बीच समन्वय को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित