जालंधर , अक्टूबर 27 -- पूर्व चैंपियन पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली ने 42वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय वायु सेना को 2-1 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की, लेकिन यह मैच जीतने के बावजूद बैंक की टीम गोल औसत के आधार पर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी।
जालंधर के ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में सोमवार को आयोजित इस टूर्नामेंट के पांचवें दिन, भारतीय रेलवे दिल्ली ने आर्मी इलेवन दिल्ली को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
पहला लीग मैच पूल बी में पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली और भारतीय वायु सेना के बीच खेला गया। खेल के 35वें मिनट में जसकरण सिंह ने बैंक के लिए गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया। 37वें मिनट में भारतीय वायु सेना के राहुल राजभर ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। खेल के 47वें मिनट में बैंक के जसकरण सिंह ने गोल कर स्कोर 2-1 कर मैच जीत लिया और लीग मैचों में पहली जीत हासिल कर तीन अंक अर्जित किये। पूल बी में पंजाब पुलिस, भारतीय वायु सेना और पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली के लीग मैचों में तीन-तीन अंक हैं, लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर पंजाब पुलिस और भारतीय वायु सेना की टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा मैच पूल डी में भारतीय रेलवे दिल्ली और आर्मी इलेवन दिल्ली के बीच खेला गया। खेल के 22वें मिनट में भारतीय रेलवे के लिए परमप्रीत सिंह ने गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया। खेल के अंतिम मिनट में भारतीय रेलवे के लवप्रीत सिंह ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। आज का मैच जीतकर भारतीय रेलवे ने दो लीग मैचों से चार अंक अर्जित कर पूल में पहला स्थान हासिल किया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि आर्मी इलेवन इस पूल में दूसरे स्थान पर रही, जिसके दो लीग मैचों के बाद एक जीत और एक हार के साथ तीन अंक हैं।
इंडियन ऑयल मुंबई बनाम इंडियन नेवी के बीच मंगलवार को शाम 4:30 बजे और भारत पेट्रोलियम मुंबई बनाम सीएजी दिल्ली का शाम 6:15 बजे मुकाबला होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित