नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- एसयूवी वाहन पंच की तेज बिक्री ने टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स को सितंबर में देश में कार विक्रेता कंपनियों के बीच दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उसकी इस कामयाबी में एसयूवी पंच देश की शीर्ष पांच सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारों में है। पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक- तीनों तरह के विकल्पों में उपलब्ध यह टाटा पंच एसयूवी की तरफ बढ़ने वाले वाहन स्वामियों के सबसे पसंदीदा यात्री वाहनों में एक है। विज्ञप्ति के अनुसार अप्रैल से सितंबर 2025 के बीच टाटा पंच ने दिल्ली में टाटा मोटरर्स की यात्री वाहनों की कुल बिक्री में 35 प्रतिशत योगदान किया। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में इस एसयूवी की बिक्री में दो गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
नवरात्र 2025 के दौरान पंच ने कंपनी की यात्री कारों की राष्ट्रीय बिक्री में 33 प्रतिशत योगदान दिया। टाटा पंच के अब तक छह लाख से अधिक ग्राहक बन चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित