भीलवाड़ा , नवम्बर 13 -- राजस्थान में पंचायती राज विभाग ने भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर पंचायत समिति की प्रधान सीता देवी गुर्जर को पुनः पदभार ग्रहण करने की अनुमति दे दी है।

यह निर्णय उच्चतम न्यायालय द्वारा उनके निलंबन आदेश पर अंतरिम रोक लगाने के बाद किया गया। विभागीय आदेश के अनुसार, प्रधान गुर्जर के खिलाफ पूर्व में लगाए गए आरोपों के तहत पांच जुलाई 2024 को जारी निलंबन आदेश को उच्चतम न्यायालय ने अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।

इस अंतरिम आदेश के अनुपालना में राज्य सरकार ने प्रधान सीता देवी गुर्जर को पुनः पदभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव त्रिलोक चंद मीणा द्वारा जारी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित