भरतपुर , दिसम्बर 03 -- राजस्थान में करौली जिले के सूरौठ में शेरपुर-सूरौठ नाम से नयी पंचायत समिति के गठन के बाद इसका मुख्यालय सूरौठ में स्थापित करने की मांग को लेकर बुधवार को बाजार पूरी तरह बंद रहा।
संघर्ष समिति के आह्वान पर गांधी स्मारक मैदान में आमसभा आयोजित की गई, जिसके बाद हजारों की संख्या में मौजूद सर्वसमाज के लोगों ने रैली निकालकर तहसील परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपा ।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि करीब 25 हजार की आबादी वाले सूरौठ में पंचायत समिति कार्यालय खुलने से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी। समिति ने इस मांग को पूरी तरह उचित भी बताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित