भरतपुर , जनवरी 05 -- राजस्थान में भरतपुर जिले के नगला बंजारा गांव के ग्रामीणों ने पंचायत परिसीमन के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत पुनर्गठन के तहत नगला बंजारा गांव को हंतरा ग्राम पंचायत से हटाकर अरौदा ग्राम पंचायत में जोड़े जाने से ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जताने के लिए आंखों पर काली पट्टी बांधकर औरविरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह फैसला राजनीतिक षड्यंत्र के तहत लिया गया है, जिससे गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगला बंजारा गांव लंबे समय से हंतरा ग्राम पंचायत का हिस्सा रहा है और ग्रामीणों को यहीं से रोजगार सहित अन्य सुविधाएं मिलती थीं। अरौदा ग्राम पंचायत में शामिल किए जाने से ग्रामीणों के हित प्रभावित हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने मांग की है कि नगला बंजारा गांव को पुनः हंतरा ग्राम पंचायत में शामिल किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी गांव को दो पंचायतों में विभाजित करना अनुचित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित