हैदराबाद , दिसंबर 19 -- तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष एन रामचंदर राव ने शुक्रवार को कहा कि पूरे तेलंगाना में हाल के स्थानीय निकाय चुनावों में 'भाजपा की महत्वपूर्ण जीत' पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन मॉडल के लिये बढ़ते जनसमर्थन को दर्शाता है।

श्री राव ने निर्मल जिले के सरपंचों, उपसरपंचों और वार्ड सदस्यों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने मुधोल विधानसभा क्षेत्र की 181 ग्राम पंचायतों में से 103, निर्मल जिले की 128 ग्राम पंचायतों में से 80 से अधिक और खानापुर निर्वाचन क्षेत्र में 32 सरपंच पदों पर जीत हासिल की है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने निजामाबाद, करीमनगर, आदिलाबाद और मेडक जैसे पड़ोसी जिलों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसमें पूरे राज्य में 1,000 से ज्यादा सरपंच, 1,200 से ज्यादा उपसरपंच और 10,000 से ज्यादा वार्ड सदस्य जीते हैं।

उन्होंने कांग्रेस पर सर्वसम्मति से सरपंचों की जीत को अपनी जीत के रूप में पेश करके लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस के दो साल के शासन में लोगों के जीवन में कोई सार्थक बदलाव नहीं आया है।

उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मतदाताओं से आग्रह किया कि वे आगामी मंडल परिषद और जिला परिषद चुनावों में भाजपा का समर्थन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित