नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- पंचायती राज मंत्रालय ने घोषणा की है कि वह 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर पूरे देश में भव्य और व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
पंचायती राज मंत्रालय ने आज बताया कि यह राष्ट्रीय अभियान त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और ग्रामीण स्थानीय निकायों में आयोजित किया जाएगा जिसका समन्वय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पंचायती राज विभागों के सहयोग से होगा।
मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज के नेतृत्व में 26 नवंबर को सुबह 11 बजे वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित