नयी दिल्ली , जनवरी 24 -- पंचायती राज मंत्रालय गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित पंचायत प्रतिनिधियों को रविवार को सम्मानित करेगा।
इन प्रतिनिधियों को केन्द्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल सम्मानित करेंगे। इस मौके पर पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्रालय की प्रमुख पहलों और प्रकाशनों को भी जारी किया जाएगा। इसमें यूनीसेफ के सहयोग से विकसित पंचम- पंचायत सहायता और मैसेजिंग चैटबॉट, ग्रामोदय संकल्प पत्रिका का 17वां अंक, पंचायती राज संस्थानों पर बुनियादी आंकड़ों का संग्रह, 2025, पंचायत स्तर पर सेवा वितरण पर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट, पेसा प्रदर्शन और कार्यान्वयन रैंक संकेतक शामिल हैं। संविधान दिवस- 2025 समारोहों के हिस्से के रूप में आयोजित 'अपने संविधान को जानें' क्विज़ और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी दिये जाएंगे।
सम्मानित लोगों में उन पंचायतों के सरपंच, मुखिया, ग्राम प्रधान और ब्लॉक और जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा नामांकित लगभग 240 पंचायत प्रमुखों को उनके जमीनी स्तर के योगदान और विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया जायेगा।
विशेष आमंत्रित अतिथि 25 जनवरी को प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा करेंगे, ताकि स्वतंत्रता के बाद से भारत के नेतृत्व और शासन की यात्रा का अनुभव कर सकें और परेड के दौरान मंत्रालय की झांकी भी देख सकें। इसका विषय 'स्वामित्व योजना: आत्मनिर्भर पंचायत से समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित