चंडीगढ़ , अक्टूबर 28 -- हरियाणा सरकार राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक से तीन नवंबर तक पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित यवनिका ग्राउंड में राज्य स्तरीय हरियाणा दिवस समारोह का आयोजन करेगी। तीन दिवसीय इस महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल असीम कुमार घोष करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी समारोह में भाग लेंगे। राज्य के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, कलाकार और बड़ी संख्या में नागरिक इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
समारोह के दौरान राज्यभर के कॉलेजों के छात्र समूह नृत्य और रागिनी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को लाखों रुपये के नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये का होगा। मुख्यमंत्री तीन नवंबर को विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
मंच के दूसरी ओर हरियाणा की पारंपरिक संस्कृति, पहनावे, कृषि उपकरण, लोक कला और हस्तशिल्प की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी जायेगी। इसका उद्देश्य नयी पीढ़ी को राज्य की सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना है। दर्शक यहां हरियाणा की समृद्ध लोक परंपराओं की झलक देख सकेंगे।
पारंपरिक व्यंजन और पगड़ी स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहेंगे। हरियाणा के पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल लगाये जायेंगे साथ ही, हरियाणवी पगड़ी (खंडवा) का विशेष स्टॉल भी रहेगा, जहां आगंतुक स्वयं पगड़ी बंधवा सकेंगे।
कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने वाले अतिथियों का स्वागत पारंपरिक वाद्ययंत्रों बीन, नगाड़ा, तुम्बे और ढोल की मधुर ध्वनियों से किया जायेगा। पूरा परिसर हरियाणा की लोक संस्कृति की जीवंत छटा बिखेरेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित