ऋषिकेश , अक्टूबर 24 -- भारतीय सिनेमा और टेलीविज़न जगत के महान अभिनेता पंकज धीर की आत्मा की शान्ति के लिए शुक्रवार को परमार्थ निकेतन में एक विशेष शान्ति पूजा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पंकज धाीर के पुत्र निकितन धीर और परिवार के सदस्यों ने परमार्थ निकेतन पहुँचकर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंट की और अपने पिता की यादों को साझा किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा, "पंकज धीर केवल अभिनय से ही कर्ण नहीं थे, बल्कि अपने संस्कारों, विनम्रता और उदारता से भी वे उसी भाव के प्रतीक थे। वे हर किसी से प्रेम करने वाले, सादगी और संवेदनशीलता से भरे हुए अद्भुत व्यक्तित्व थे।"बी. आर. चोपड़ा के कालजयी धारावाहिक 'महाभारत' में उन्होंने कर्ण का उनका किरदार निभाया था जो आज भी दर्शकों के दिलों में जीवंत है। इस धारावाहिक में उनका अभिनय दृढ़ता, त्याग और करुणा का अद्भुत संगम देखने को मिला जिसने भारतीय टेलीविजन इतिहास में उन्हें अमर कर दिया।
इसके अलावा उन्होंने सड़क, सोल्जर, बादशाह, तार्जन: द वंडर कार, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों और फिल्मों में यादगार अभिनय कर अमिट छाप छोड़ी।
धीर परिवार - पत्नी अनीता धीर, पुत्र निकितन धीर, पुत्री नितिका शाह, जामाता रुशांग शाह, तथा परिजन विपिन और पिंकी खन्ना ने मिलकर पंकज धीर जी की स्मृतियों को नमन किया और उनके आत्मीय योगदान को याद किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित