मुंबई , नवंबर 17 -- लोकप्रिय अभिनेता पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी अपने नए प्रोडक्शन हाउस रूपकथा रंगमंच के ज़रिए थिएटर प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
पंकज और मृदुला के पहले प्रोडक्शन, म्यूज़िकल कॉमेडी 'लाइलाज', में उनकी बेटी आशी त्रिपाठी स्टेज पर डेब्यू करेंगी।
फ़ैज़ मोहम्मद ख़ान द्वारा लिखी, निर्देशित, संगीतबद्ध और गीतों से सजी यह म्यूज़िकल कॉमेडी, ह्यूमर, संगीत और दिल छू लेने वाली कहानी का ताज़ा और मज़ेदार मेल लेकर आएगी। यह नाटक 21, 22 और 23 नवंबर को मुंबई के रंगशिला थिएटर में मंचित किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित