रायपुर , दिसंबर 21 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सलाहकार पंकज झा ने कर्नाटक सरकार द्वारा पारित ''हेट स्पीच'' कानून को लेकर आज कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी में कांग्रेस पर कथित दोहरे रवैये का आरोप लगाया।
श्री पंकज झा ने कहा कि कांग्रेस जब विपक्ष में होती है, तब उसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता याद आती है, लेकिन सत्ता में आते ही वही पार्टी कठोर और दमनकारी रवैया अपनाने लगती है। उन्होंने टिप्पणी में यहां तक कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस, इंदिरा गांधी से भी बड़ा तानाशाह बनने का व्यवहार करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित