वाराणसी , दिसंबर 31 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) काशी क्षेत्रीय कार्य समिति की बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल की अध्यक्षता में रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को संपन्न हुई।

बैठक में नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के सात जनवरी को काशी आगमन पर होने वाले स्वागत की प्रारंभिक तैयारियों, संगठनात्मक कार्यक्रमों तथा पार्टी के चल रहे विभिन्न अभियानों की प्रगति पर चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि उत्तर प्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी अपने दो दिवसीय प्रवास पर सात जनवरी को काशी आएंगे। काशी पहुंचने पर गाजे-बाजे, शंखनाद व पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सात जनवरी को गोरखपुर से सड़क मार्ग से गाजीपुर होते हुए सायंकाल वाराणसी आएंगे। वाराणसी सीमा में प्रवेश करने पर वाराणसी जिला व महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा। बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उस दिन रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

श्री पटेल ने बताया कि दूसरे दिन आठ जनवरी को पूर्वाह्न में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी काशी विश्वनाथ व काल भैरव का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी जिला व महानगर के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। तत्पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी काशी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 16 संगठनात्मक जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित