नयी दिल्ली , नवम्बर 13 -- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने लाल क़िला के पास कार विस्फोट में मारे गये पंकज कुमार सहनी को उनके घर जानकर श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मांग की।

डॉ. कुमार ने गुरुवार को मुंडका विधानसभा क्षेत्र की उपकार विहार कॉलोनी में जाकर पंकज के परिजनों से मिलकर इस घटना के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने अब तक पीड़ित परिवार को एक रुपया तक नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि यही नहीं अब तक न तो कोई भाजपा सांसद, न कोई विधायक और न ही कोई पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने से मिलने आया है।

डा कुमार ने कहा कि उन्हें परिजनों ने बताया है कि स्थानीय सांसद योगेंद्र चंदेलिया ने इस घटना के बाद पीड़ित के परिवार से ना मुलाकात की और ना ही फोन किया है। यह भाजपा की असंवेदनशीलता और जनविरोधी सोच का शर्मनाक उदाहरण है।

डॉ. कुमार ने पंकज के परिजनों को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव की ओर से आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार से घोषित सहायता राशि जल्द दिलाने के लिए हर स्तर पर दबाव बनाएगी।

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख रुपये की घोषित सहायता राशि एक तरह से मज़ाक है। उन्होंने सवाल किया कि जब दिल्ली सरकार दूसरे राज्यों के नागरिकों को एक-एक करोड़ रुपये तक का मुआवज़ा देती रही है तो अपने नागरिकों के साथ यह सौतेला व्यवहार क्यों?उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार को कम से कम 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित