बीड , अक्टूबर 26 -- महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने सतारा में एक महिला चिकित्सक की कथित आत्महत्या की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर गहन और निष्पक्ष जांच की मांग करेंगी।

सुश्री मुंडे ने महिला चिकित्सक के परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके पैतृक गांव का दौरा किया और सतारा के पुलिस अधीक्षक तुषार दोषी से बात करते हुए उन्हें त्वरित और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सतारा के पास फलटण के उप-जिला अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक ने आत्महत्या कर ली थी। अपनी मृत्यु से पहले उसने अपने हाथ पर यह लिखवाया था कि पुलिस उप-निरीक्षक गोपाल बदाने ने उसका यौन उत्पीड़न किया था और कांस्टेबल प्रशांत बनकर ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कियाइस मामले में यह भी आरोप लगाया गया है कि महिला चिकित्सक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरफेर करने का भी दबाव था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित