नयी दिल्ली , दिसंबर 22 -- भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी-इंडिया) के चेयरमैन पंकज चड्ढा ने भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते को "एक भरोसेमंद वैश्विक व्यापार भागीदार के रूप में भारत की बढ़ती साख का प्रमाण" बताया है।

श्री चंड्ढा ने सोमवार को घोषित इस समझौते पर प्रतिक्रिया देते हुए इस 'ऐतिहासिक' समझौते को सम्पन्न कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के साथ आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (एक्टा) के बाद ओशिनिया क्षेत्र में यह दूसरा ऐसा समझौता है, जो इस क्षेत्र में हमारे रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करेगा।"न्यूजीलैंड के साथ इस समझौते में भारत के हर निर्यात माल को न्यूजीलैंड के बाजार में शून्य आयात शुल्क पर प्रवेश मिलेगा। इससे 8284 प्रशुल्क सूचियों में आने वाले माल पर वहां शुल्क खत्म कर दिया गया है। इस प्रकार, यह समझौता भारत के श्रम-प्रधान क्षेत्रों, एमएसएमई और विनिर्माण क्षेत्र के लिए बड़े अवसर खोलता है, जबकि भारत के इंजीनियरिंग निर्यात का भी विस्तार करता है।

श्री चड्ढा ने कहा कि इससे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स और कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्रियल मशीनरी सहित कई उद्योगों को फायदा होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित