क्राइस्टचर्च , नवंबर 16 -- डैरिल मिशेल (119) और डेवन कॉन्वे (49) की शानदार बल्लेबाजी के बाद काइल जेमीसन (तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में सात रनों से हराया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के खिलाफ काइल जेमीसन ने जॉन कैंपबेल (चार) को आउटकर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद केसी कार्टी और ऐलेक ऐथनेज की जोड़ी ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। 21वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने ऐलेक ऐथनेज (29) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नहीं खेल पाये। केसी कार्टी (32), कप्तान शाई होप (37), रॉस्टन चेज (16) रन बनाकर आउट हुये। शरफेन रदरफोर्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 61 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 55 रनों की पारी खेली।

रोमारियो शेफर्ड और जस्टिन ग्रीव्स आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के बावजूद वेस्टइंडीज को जीत नहीं दिला पाये। इन दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी तीन ओवरों में 37 रन ठोके। वेस्टइंडीज 50 ओवर में छह विकेट पर 262 रन ही बना सकी और मुकाबला सात रनों से हार गई। 119 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले डैरिल मिशेल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया।

इससे पहले आज यहां न्यूजीलैंड ने डैरिल मिशेल की (119) की शतकीय पारी के दम पर सात विकेट पर 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 24 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये। ऐसे संकट के समय डैरिल मिशेल ने डेवोन कॉन्वे के साथ पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। 19वें ओवर में जस्टिन ग्रीव्स ने डेवन कॉन्वे (49) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद डैरिल मिशेल जहां जुझारू पारी का प्रदर्शन करते हुए स्कोर को आगे बढ़ते रहे। वहीं अन्य बल्लेबाज वेस्टइंडीज की अनुशासित आक्रमण से जूझते दिखे। टॉम लेथम (18), माइकल ब्रेसवेल (35) और कप्तान मिचेल सैंटनर (11) रन बनाकर आउट हुये।

न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज के लिए जेडेन सील्स ने तीन विकेट लिये। मैथ्यू को दो विकेट मिले। रॉस्टर चेज और जस्टिन ग्रीव्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित