नेपियर , नवंबर 19 -- आखिरी ओवरों में कप्तान मिचेल सैंटनर 15 गेंदो में 34 रन की आतिशी पारी, शाई हाेप (नाबाद 109) की शतकीय पारी पर भारी पड़ी। न्यूजीलैंड ने बुधवार को खराब मौसम से प्रभावित एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। इसी साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। नेथन स्मिथ ने (चार विकेट) और काइल जेमीसन (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद डेवोन कॉन्वे (90), रचिन रविंद्र (56) और टॉम लेथम (39) के शानदार प्रदर्शन का इस जीत में योगदान रहा।
248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े। 17वें ओवर में जस्टिन ग्रीव्स ने रचिन रविंद्र काे आउटकर वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। रचिन रविंद्र ने 46 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के लगाते हुए 56 रन बनाये। इसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने विल यंग (11) और मार्क चैपमैन (शून्य) को आउटकर पवेलियन भेज दिया।
शमार स्प्रिंगर ने 26वें ओवर में डेवोन कॉन्वे को आउटकर वेस्टइंडीज की मैच में वापसी कराई। कॉन्वे ने 84 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का लगाते हुए 90 रनों की पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल (11) पांचवें विकेट के रूप में आउट हुये। 195 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी न्यूजीलैंड के टॉम लेथम और कप्तान मिचेल सैंटनर ने ना केवल पारी को संभाला बल्कि तेजी के साथ रन भी बटोरे। न्यूजीलैंड ने 33.3 ओवर में पांच विकेट पर 248 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। टॉम लेथम ने 29 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 39 रन बनाये। वहीं कप्तान मिचेल सैंटनर ने 15 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए 34 रनों की नाबाद पारी खेली।
वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यू फोर्ड, जेडेन सील्स, जस्टिन ग्रीव्स, रॉस्टन चेज और शमार स्प्रिंगर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
आज यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने कप्तान शाई होप की आतिशी नाबाद शतकीय पारी के दम पर निधारित 34 ओवर में नौ विकेट पर 247 का स्कोर खड़ा किया। शाई होप ने 69 गेंदों 13 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 109 रनों की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 15 रन के स्कोर पर जॉन कैंपबेल (15) का विकेट गंवा दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित