हैमिल्टन , नवंबर 22 -- मैट हेनरी (चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मार्क चैपमैन (64) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 40) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने शनिवार को तीसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 117 गेंदे शेष रहते चार विकेट से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली। मैट हेनरी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और काइल जेमीसन को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।

162 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 32 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिये। डेवन कॉन्वे (11), रचिन रविंद्र (14 और विल यंग (तीन) रन बनाकर आउट हुये। ऐसे संकट के समय मार्क चैपमैन और टॉम लेथम ने पारी को संभाला और चौथे विकेट लिए 38 रन जोड़े। इसी दौरान 20वें ओवर में रॉस्टन चेज ने टॉम लेथम (10) को आउटकर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये माइकल ब्रेसवेल ने मार्क चैपमैन के साथ पांचवें के लिए 75 रन जोड़ेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चत की। 28वें ओवर में जेडेन सील्स ने मार्क चैपमैन को आउटकर वेस्टइंडीज को पांचवीं सफलता दिलाई। मार्क चैपमैन ने 63 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाते हुए 64 रनों की पारी खेली। मिचेल सैंटनर (नौ) रन छठे विकेट के रूप में आउट हुये। न्यूजीलैंड ने 30.3 ओवर में छह विकेट पर 162 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से जीत लिया।

वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यू फोर्ड और जेडेन सील्स ने दो-दो विकेट लिये। शमार स्प्रिंगर और रॉस्टन चेज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे 36.2 ओवर में 161 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। जॉन कैंपबेल और अकीम अग्युस्त की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। पांचवे ओवर में मैट हेनरी ने अग्युस्त (17) को आउटकर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने केसी कार्टी (शून्य) का भी शिकार कर लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान शाई होप के पारी को संभालने का प्रयास किया। इसी दौरान काइल जेमीसन ने जॉन कैंपबेल (26) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। वेस्टइंडीज के लिए रॉस्टन चेज ने सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली। शाई होप (16), शरफेन रदरफोर्ड (19) और शमार स्प्रिंगर ने 12 रनों का योगदान दिया। 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेनरी ने जेडेन सील्स (शून्य) को आउटकर 161 के स्कोर पर वेस्टइंडीज की पारी का अंत कर दिया। खारी पिएर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित