वेलिंगटन , नवंबर 02 -- कई अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और स्पिनर ईश सोढ़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू पांच मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में वापस बुलाया है।
ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर की अगुवाई में बुधवार को ऑकलैंड में इस सीरीज का पहला मैच खेलना जायेगा। फिन एलन (पैर), लॉकी फर्ग्यूसन (हैमस्ट्रिंग), एडम मिल्ने (टखना), ग्लेन फिलिप्स (ग्रोइन) और बेन सियर्स (हैमस्ट्रिंग) चोट के कारण बाहर हैं। इसके अलावा पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने भी रविवार को टी-20 से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसे देखते हुए चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और स्पिनर ईश सोढ़ी को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है। टीम में अनकैप्ड तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ को जगह दी गई है।
टीम चयन को लेकर न्यूजीलैंड के कोच रॉब वाल्टर ने कहा, "वेस्टइंडीज जैसी खतरनाक टीम का सामना करने के पांच मौके मिलना बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि टीम पूरी सीरीज की लय में आने और गर्मियों की शुरुआत में बारिश से प्रभावित सीरीज के बाद कुछ मोमेंटम बनाने के लिए उत्सुक है।"वाल्टर ने कहा, "टी-20 विश्व कप करीब आ रहा है और मुझे पता है कि यह लोगों के दिमाग में होगा, लेकिन हमारा ध्यान घर पर इस सीरीज पर हो और हम अपने प्रशंसकों के सामने अच्छा खेलेने पर होगा।"न्यूजीलैंड टीम:- मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउलक्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र,टिम रॉबिन्सन, टिम सीफर्ट, नाथन स्मिथ और ईश सोढ़ी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित