नयी दिल्ली , नवंबर 03 -- भारत-न्यूज़ीलैंड मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर चौथे दौर की पांच दिवसीय वार्ता (3-7 नवंबर) सोमवार को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में शुरू हुई।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि दोनों देश एक एक संतुलित, व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी को आगे बढ़ाने की दिशा में बढ़ने के लिए प्रयासरत हैं और एफटीए वार्ता का यह दौर भी उसी दिशा में एक कदम है।

मार्च 2025 में न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्री लक्सन के संयुक्त मार्गदर्शन पर आधारित है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और न्यूज़ीलैंड के व्यापार एवं निवेश मंत्री माननीय टॉड मैक्ले ने गत 16 मार्च को नयी दिल्ली में एक बैठक के दौरान द्विपक्षीय एफटीए के लिए वार्ता का शुभारंभ किया था।

बयान में कहा गया है कि वस्तुओं और सेवाओं के परस्पर आयात-निर्यात की व्यवस्था को खुला बनाने और उत्पादों के उद्गम संबंधी नियमों पर बातचीत की जा रही है। दोनों पक्ष पिछले दौरों में प्राप्त प्रगति से और आगे बढ़ाने, लंबित मुद्दों पर सहमति बनाने और एफटीए के शीघ्र समापन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए रचनात्मक रूप से काम कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित