इंदौर , अक्टूबर 06 -- न्यूजीलैंड ने सोमवार को महिला एकदिवसीय विश्वकप के सातवें मैच में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रही न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद डिवाइन ने कहा कि यह एक अच्छी पिच और वे यह बड़ा स्कोर खड़ा चाहेंगे।
वहीं दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड ने कहा कि उन्हें पहले गेंदबाजी करने में परेशानी नहीं है, और उनका मानना है कि दिन के अंत में इस पिच पर स्कोर का बचाव करना मुश्किल हो सकता है। उन्होंने कहा कि टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच की निराशा को पीछे छोड़ने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित