भीलवाड़ा , जनवरी 05 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के नगर विकास न्यास ने सोमवार को गोविंदपुरा क्षेत्र में न्यास की खातेदारी में दर्ज करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन से किसानों और अन्य लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटाकर अपने कब्जे में ले लिया।

नगर विकास न्यास के तहसीलदार दिनेश साहू ने बताया कि गोविंदपुरा में न्यास खातेदारी में कुल 30 बीघा जमीन दर्ज है। इनमें से सात-आठ बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था। न्यास सचिव के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई और कब्जा मुक्त जमीन को न्यास के नियंत्रण में ले लिया गया , हालांकि जमीन से कब्जा हटाते समय कुछ लोगों ने विरोध जताया। अधिकारियों ने स्थिति को समझदारी से संभालते हुए मामले को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित