पटना , जनवरी 09 -- जनतादल यूनाइटेड (जदयू) के विधान पार्षद और मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव परिवार पर तीखा हमला बोलते हुए शुक्रवार को कहा कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की उनके परिवार के खिलाफ क्रिमिनल पोलिटिकल सिंडिकेट चलाने की न्यायिक टिप्पणी एक गंभीर बात है और इस मामले में शामिल सभी को अपने राजनीतिक एवं सरकारी लाभ के पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए।
श्री कुमार ने मिडिया में बयान जारी कर कहा कि श्री यादव ने अपने बड़े भाई स्वर्गीय मंगरु राय के परिजन को नौकरी दी, जिसके बदले उसकी जमीन लिखवा ली गई। उन्होंने कहा कि इसी तरह राबड़ी देवी के चाचा नाटा चौधरी के परिजन को नौकरी दी गई और बदले में उनसे भी जमीन लिखवा ली गई।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव का उपनाम तरुण यादव भी है और तरुण यादव के नाम से भी संपत्ति है। उन्होंने कहा कि सभी उपलब्ध प्रमाण जाहिर करते हैं कि श्री यादव तथा उनके परिवार ने जालसाजी की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से लालू परिवार पर क्रिमिनल पॉलिटिकल सिंडिकेट चलाने की टिप्पणी करना एक गंभीर बात है, इसलिए इन सभी लोगों को अपने राजनीतिक और लाभ के पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित