बैतूल , नवम्बर 12 -- बैतूल जिले के मुलताई सिविल लाइन क्षेत्र में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने न्यायालय में कार्यरत एक भृत्य के सरकारी आवास में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से सोने-चांदी के गहने और करीब 90 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, अपर जिला न्यायालय भैंसदेही में भृत्य पद पर पदस्थ नीलेश सार्वे को सिविल लाइन, मुलताई में शासकीय आवास आवंटित किया गया है, जो द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश के बंगले के सामने स्थित है। मंगलवार को नीलेश ड्यूटी के लिए भैंसदेही गए थे, जबकि उनकी मां नागपुर गई थीं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर घुसकर चोरी कर ली।
बुधवार सुबह पड़ोसी ने घर का ताला टूटा देखा और नीलेश को सूचना दी। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, पलंग पेटी और आलमारी खुली हुई थीं। चोर कार्यालय के दस्तावेज, बैंक पासबुक, आधार और पैन कार्ड, मां की पेंशन से जुड़े कागजात, सोने का बड़ा और छोटा मंगलसूत्र, तीन जोड़ी झुमके, एक अंगूठी, चांदी की पायल, बिछिया, सिक्के, कमरपट्टा और करीब 90 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए थे। मुलताई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित