बैतूल , अक्टूबर 29 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई न्यायालय परिसर के बाहर मंगलवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे दूसरा युवक घायल हो गया।

घटना के बाद न्यायालय परिसर के बाहर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों पक्ष पुराने ज़मीन रजिस्ट्री विवाद के संबंध में न्यायालय आए थे। बाहर बातचीत के दौरान कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ करीब 10 मिनट तक चले झगड़े में लात-घूंसे चले और इसी बीच एक युवक ने ब्लेड निकालकर वार कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। न्यायालय परिसर के सामने हुई इस घटना से वकीलों और आम नागरिकों में नाराजगी देखी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित