नैनीताल , जनवरी 08 -- न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश होंगे।
भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से गुरुवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की गई है।
अधिसूचना के अनुसार, उनका कार्यकाल उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से माना जाएगा। उनकी नियुक्ति मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र की सेवानिवृत्ति के बाद होगी जो कि 09 जनवरी को सेवानिवृत होने वाले हैं।
दूसरी ओर नव नियुक्त न्यायाधीश सिद्धार्थ साह ने आज उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्हें मुख्य न्यायाधीश जी0 नरेंदर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके शपथ ग्रहण करने के बाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 10 हो गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित