नैनीताल , जनवरी 09 -- उत्तराखंड उच्च न्यायालय के नव नियुक्त मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह देहरादून स्थित लोकभवन (राजभवन) में आयोजित सादे समारोह में न्यायमूर्ति गुप्ता को मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलायेंगे।
न्यायमूर्ति गुप्ता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश रहे हैं। राष्ट्रपति भवन की मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने गुरुवार को उनकी नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की थी।
न्यायमूर्ति गुप्ता उत्तराखंड उच्च न्यायालय के 15वें मुख्य न्यायधीश होंगे। उल्लेखनीय है कि निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंदर अधिष्ठता वर्ष पूर्ण होने के बाद आज सेवानिवृत्त हो गए हैं।
इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट में आयोजित फुल कोर्ट रिफरेंस उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर हाईकोर्ट के न्यायाधीशगण, वरिष्ठ अधिवक्ता, बार एसोसिएशन के सदस्य, न्यायिक, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित