पटना , जनवरी 07 -- ओड़िशा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू ने बुधवार को पटना उच्च न्यायालय के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

उन्हें यह शपथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिलाई।

शपथ ग्रहण के बाद उपस्थित अतिथियों ने न्यायमूर्ति साहू को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनायें दीं। न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू को एक अनुभवी, निष्पक्ष और संवेदनशील न्यायाधीश के रूप में जाना जाता है। उनके न्यायिक अनुभव से पटना उच्च न्यायालय की कार्यप्रणाली को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि न्यायपालिका लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है और उन्हें विश्वास है कि न्यायमूर्ति साहू के नेतृत्व में पटना उच्च न्यायालय न्याय और संविधान के मूल्यों को और सुदृढ़ करेगा।

लोकभावन में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सुधीर सिंह समेत पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और न्यायिक और सामाजिक क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित