अलवर , नवम्बर 18 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नौ महीने की बच्ची की हत्या के मामले में उसकी मां को गिरफ्तार किया है ।

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि 16 नवंबर को मूसा खेडा गांव में एक नौ महीने की बालिका की हत्या कर दी गयी थी। बालिका के दादा ने अपनी पुत्रवधु रुमीजा पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मंगलवार रुमीजा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि उसने पारिवारिक कलह के चलते अपनी नौ महीने की पुत्री अक्सा की नाक और मुंह दबाकर हत्या कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित