वाराणसी , दिसंबर 7 -- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित 'काशी सांसद रोजगार महाकुंभ-2025' में देश-विदेश की नामचीन कंपनियों में नौकरी पाने के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मेले में विदेशी नौकरियों के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब तक 20,597 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण करा लिया है, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी भी शामिल हैं।
'काशी सांसद रोजगार महाकुंभ-2025' का आयोजन 9 और 10 दिसंबर को राजकीय आईटीआई, करौंदी में होगा। इसमें 250 से अधिक राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी और हजारों पदों पर भर्ती करेंगी। मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि अब तक पोर्टल पर 20,597 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है, जिनमें 14,416 पुरुष, 6,179 महिलाएं और 2 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इस रोजगार मेले में देश के अंदर 28,383 तथा विदेश में 5,125 नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विदेशी नौकरियों में दुबई, शारजाह और ओमान जैसे देश शामिल हैं।
सहायक निदेशक, सेवायोजन मुकेश कुमार ने बताया कि मेले में 250 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी। अभ्यर्थी निःशुल्क 'रोजगार संगम' पोर्टल पर या मौके पर ही पंजीकरण करा सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी क्यूआर कोड स्कैन करके भी आसानी से पंजीकरण किया जा सकता है।
मेले में आईटी, निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग, पर्यटन, आतिथ्य और सुरक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी। प्रमुख कंपनियों में एलएंडटी, इफको, एक्सिस बैंक, वर्धमान टेक्सटाइल्स, स्विगी, ब्लिंकिट, क्वेस कॉर्प, एमआरएफ, एसआईएस इंडिया, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स, एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, होटल ताज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टीवीएस, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स, डिक्सन इंटरनेशनल, यूपी राज्य परिवहन निगम (संविदा चालक भर्ती) आदि शामिल हैं।
विदेशी नौकरियां देने वाली प्रमुख कंपनियों में डीएमडीसी कांट्रेक्टिंग एलएलसी, बीआरडी एलएलसी, मोहम्मद एंड सुल्तान ए लूटाह कंस्ट्रक्टिंग, जीसीसी शारजाह, ईपीएस सिनर्जिस एलएलसी, क्वीन टोपाज, शोभा, पैक्ट डर्बी ग्रुप, भाटिया जनरल कांट्रेक्टिंग एलएलसी, पेरिन एलएलसी, हेलेमेक इलेक्ट्रोमेकैनिकल वर्क्स आदि शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित