विशाखापत्तनम , दिसंबर 03 -- भारतीय नौसेना 15 से 25 फरवरी 2026 तक आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में तीन प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समुद्री कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा।
पूर्वी नौ सेना कमांड के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल संजय भल्ला ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तीन कार्यक्रमों में अंतरराष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा (आईएफआर), अभ्यास मिलन और हिंद महासागर नौसैनिक संगोष्ठी (आईओएनएस) पहली बार एक साथ किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि हिंद महासागर के 100 से ज़्यादा विदेशी प्रतिनिधि इन सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "महासागर" विजन का भी एक हिस्सा है, जो क्षेत्रीय और वैश्विक समुद्री साझेदारी को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत 18 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आईएफआर के साथ शुरू होगा। इसमें देश में पहली बार निमिर्त विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत और कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियाँ भी इसमें भाग लेंगी।अब तक कुल 61 देशों ने इसमें हिस्सा लेने की पुष्टि की है।,भारत की आईएफआर की परंपरा 2001 के मुंबई संस्करण से शुरू हुई थी, जिसमें 20 विदेशी नौसेना ने हिस्सा लिया था और 2016 के विशाखापत्तनम आईएफआर में यह संख्या 50 की नयी ऊंचाइयों पर पहुंच गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित