नयी दिल्ली , नवम्बर 15 -- अमेरिका की छह दिन की आधिकारिक यात्रा पर गए नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने शनिवार को अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल सैमुअल जे. पापारो, अमेरिका प्रशांत बेड़े के कमांडर एडमिरल स्टीफन टी. कोहलर और अमेरिकी समुद्री बल प्रशांत के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेम्स एफ ग्लिन के साथ सिलसिलेवार उच्च स्तरीय बैठकों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की। नौसेना के अनुसार इन बैठकों में रक्षा सहयोग के समुद्री सुरक्षा, समुद्री सहयोग मजबूत करने, अंतरसंचालन बढ़ाने और हिन्द-प्रशांत में संचालन गतिविधियों जैसे पहलुओं की समीक्षा की गयी। इसके अलावा समुद्री हित के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों गहन सूचना आदान-प्रदान और समुद्री डोमेन जागरूकता, जैसे तंत्रों पर भी चर्चा की गयी। दोनों देशों के अधिकारियों ने संचार की समुद्री लाइनों और महत्वपूर्ण समुद्री बुनियादी ढांचे की सुरक्षा , मानवीय सहायता, राहत और बचाव अभियान , समुद्री डकैती रोधी अभियानों और गैर-पारंपरिक सुरक्षा चुनौतियों पर भी बात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित