नयी दिल्ली , नवम्बर 12 -- नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी बुधवार को अमेरिका की छह दिन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए। नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य भारत और अमेरिका की नौसेनाओं के बीच मज़बूत तथा स्थायी समुद्री साझेदारी को अधिक मज़बूत बनाना है जो भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी का एक प्रमुख स्तंभ है।

नौसेना प्रमुख यात्रा के दौरान अमेरिकी युद्ध विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। वह नौसेना के वरिष्ठ नेतृत्व और गणमान्य व्यक्तियों के अलावा अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल सैमुअल जे. पापारो और अमेरिका प्रशांत बेड़े के कमांडर एडमिरल स्टीफन टी. कोहलर से भी मिलेंगे। यह बातचीत समुद्री सहयोग की समीक्षा करने, संचालन-स्तरीय संबंधों को बढ़ाने , दोनों नौसेनाओं के बीच सूचना साझा करने और समुद्री क्षेत्र जागरूकता के तंत्र को मज़बूत करने का अवसर प्रदान करेगी।

वह अमेरिकी नौसेना के प्रमुख नौसैनिक संस्थानों और संचालन कमानों के साथ बैठकें भी करेंगे। यह बातचीत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा समुद्री प्राथमिकताओं, मिलन जैसे बहुपक्षीय ढांचों के अंतर्गत सहयोग और संयुक्त समुद्री बल पहलों पर केंद्रित रहने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित