सुकमा , दिसंबर 02 -- छत्तीसगढ में सुकमा के स्वामी आत्मानंद शासकीय हाई स्कूल मुरतोंडा में मंगलवार को राज्य सरकार की निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत नौवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य बालिकाओं को घर से विद्यालय तक आने-जाने में सहूलियत प्रदान कर उनकी शिक्षा को नियमित और सुगम बनाना है।
जिला जनसंपर्क अधिकारी से आज मिली जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में पढ़ाई की सुविधाएं पहले की तुलना में अधिक सुलभ हैं, इसलिए मेहनत और अनुशासन के साथ शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बेहतर भवन, लाइट, पंखे और अन्य सुविधाओं के साथ स्कूल में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई संभव है, परंतु इसके लिए सभी का सामूहिक सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने छात्राओं से शिक्षा को अपना मजबूत हथियार बनाकर स्वयं का, जिले का और राज्य का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत की शिक्षा समिति की अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष रीना पेददी, ग्राम पंचायत सरपंच मुकाराम नाग, उपसरपंच जगनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और पालक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने छात्राओं को साइकिल की चाबी सौंपकर उन्हें नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय प्राचार्य अशोक कुमार मिस्त्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना छात्राओं के सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगी। शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परदेशी राम और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित