भुवनेश्वर , अक्टूबर 21 -- ओडिशा में 11 नवंबर को होने वाले नौपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 19 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
प्रमुख दावेदारों में बीजू जनता दल (बीजद) की स्नेहांगिनी छुरिया, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जय ढोलकिया और कांग्रेस के घासीराम माझी शामिल हैं।
अन्य उम्मीदवारों में रमाकांत हाती (समाजवादी पार्टी), हेमंत तांडी (बहुजन मुक्ति पार्टी), राजा राम साहू (बहुजन समाज पार्टी), शुकधर दंडसेना (ओडिशा जनता दल) और सीताराम बेहरा (राष्ट्रीय परिवर्तन दल) शामिल हैं।
इसके अलावा 11 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में उतरे हैं। उनमें आश्रय महानंद, ई. चक्रंता जेना, पुरूषोत्तम बेहरा, कमल कुमार क्षत्रिया, भुबनलाल साहू, लोचन माझी, भुजबल अदबंग, किशोर कुमार बाग, भक्त बंधु धरुआ, नीता बाग और लक्ष्मीकांत तांडी हैं।
मुख्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने बताया कि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर है और पूरी चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर तक समाप्त हो जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित