कोटा , दिसंबर 07 -- राजस्थान में पेयजल विभाग ने कोटा-बून्दी के लिए महत्वाकांक्षी नौनेरा वृहद पेयजल परियोजना के चारों पैकेज के लिए 1149.36 करोड़ रुपए के वर्क ऑडर जारी कर दिए हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कोटा स्थित कैंप कार्यालय में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ नौनेरा वृहद पेयजल परियोजना की समीक्षा कर कहा कि नौनेरा परियोजना कोटा-बून्दी के लाखों परिवारों के लिए वरदान सिद्ध होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने पेयजल विभाग की बैठक में स्पीकर बिरला ने जल्द कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए थे।
जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2021 में स्वीकृत इस परियोजना के लिए 1661.14 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। पैकेज-प्रथम के तहत इन्टेक वेल, राइजिंग मेन पाइपलाइन और तीन जल शोधन संयंत्र, पैकेज-द्वितीय में इटावा ब्लॉक के लिए ट्रांसमिशन मेन पाइपलाइन, पंप हाउस और क्लस्टर डिस्ट्रीब्यूशन, पैकेज-तृतीय में सुल्तानपुर और लाडपुरा ब्लॉकों के लिए पाइपलाइन और पंप हाउस, पैकेज-चतुर्थ में बून्दी जिले के नैनवा, केशवरायपाटन, तालेड़ा और बून्दी ब्लॉकों के 365 गांवों के लिए संपूर्ण पेयजल सुनिश्चित होगा। परियोजना को अगस्त 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।
परियोजना पूर्ण होने पर कोटा जिले के 384 गांव इटावा, सुल्तानपुर और कैथून सहित तीन कस्बों तथा बून्दी जिले के 365 गांव और कापरेन, लाखेरी और केशोरायपाटन कस्बों में कुल 1,13,287 घरों को नल से जल की सुविधा प्राप्त होगी। वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थाई समाधान इस परियोजना से संभव होगा। परियोजना के लिए 2022 और 2023 में आमंत्रित निविदाएं अधिक दरों के कारण निरस्त कर दी गई थीं। तीसरी बार निविदाओं को चार पैकेजों में विभाजित कर पुनः आमंत्रित किया गया, जिसके बाद प्रक्रिया सुचारु रूप से आगे बढ़ी और अब कार्यादेश जारी हो चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित