बैतूल , अक्टूबर 31 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देशन में पुलिस ने एक बड़े ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर निवासी आरोपी राजीव सिंह को नौकरी लगवाने के नाम पर 2.20 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में पकड़ा है।
फरियादी रामसिंह सिकरवार निवासी शोभापुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उसके पुत्र को नागपुर की एक कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लाख बीस हजार रुपए लिए और मोबाइल बंद कर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को खैरवानी जोड़ से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की तलाशी में पुलिस को दो फर्जी वोटर आईडी, दो फर्जी रोजगार अधिकारी आईडी कार्ड, तीन मोबाइल फोन और 10,000 रुपए नकद मिले। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह फर्जी आईडी बनाकर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस को शक है कि आरोपी ने अन्य स्थानों पर भी इस तरह के अपराध किए हैं, जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी को 30 अक्टूबर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित