रायगढ़ , अक्टूबर 26 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने रविवार को आठ आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर निवासी एलेन किंडो से आरोपियों ने पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 11 लाख 30 हजार रुपए की ठगी की। मुख्य आरोपी एक डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर है, जबकि उसके सहयोगी के रूप में कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य छह लोग शामिल हैं।
पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रोफेसर और एक कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी छह आरोपी अब भी फरार हैं। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने भरोसे में लेकर पीड़ित से अलग-अलग किस्तों में रकम वसूली थी और बाद में नौकरी से जुड़ा कोई भी दस्तावेज नहीं सौंपा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित